जम्मू कश्मीर: सेना को मिली बड़ी कामयाबी, राजौरी में संदिग्ध IED को नष्ट किया
जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में एक व्यस्त राजमार्ग पर प्रेशर कुकर के अंदर संदिग्ध आईईडी का समय रहते पता लग जाने से बुधवार को एक बड़ा हादसा टल गया। अधिकारियों ने इस बारे में बताया।
सेना ने राजौरी में संदिग्ध ID को नष्ट किया (प्रतिकात्मक फोटो) |
उन्होंने बताया कि संदिग्ध आईईडी जम्मू-पुंछ राजमार्ग पर मंजाकोट में सड़क के किनारे मिला था। इसे बाद में सेना के बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) ने नष्ट कर दिया। राजौरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) चंदन कोहली ने बताया, ‘‘आज सुबह सेना को गश्त के दौरान मंजाकोट के पास राजमार्ग पर एक संदिग्ध वस्तु दिखी थी।’’
उन्होंने बताया, ‘‘राजमार्ग पर तुरंत यातायात को नियंत्रित किया गया और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। संदिग्ध वस्तु फल पैक करने वाले बक्से के अंदर रखी थी, जिसे नष्ट कर दिया गया।’’
अधिकारी ने बताया कि पुलिस थाने में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार-बुधवार की रात तीन लीटर के प्रेशर कुकर के अंदर संदिग्ध आईईडी दिखा। इससे पहले मंजाकोट पुलिस थाना के प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि सुबह करीब साढे आठ बजे सड़क के किनारे बम जैसी वस्तु मिली।
उन्होंने बताया कि तुरंत एहतियात के तौर पर राजमार्ग के दोनों तरफ यातायात को रोक दिया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि बालू की बोरियों और बख्तरबंद गाड़ियों से जगह को सुरक्षित करने के बाद यातायात को बहाल कर दिया गया। उन्होंने बताया कि संदिग्ध वस्तु को दिन में करीब डेढ बजे नष्ट किया गया।
| Tweet |