राहुल गांधी को तो जम्मू-कश्मीर में सिर्फ आतंकी दिखाई देते हैं : सुनील शर्मा

Last Updated 22 Mar 2025 12:05:01 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार के दौरान जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं में तेजी से कमी आई है। उनके इस बयान पर अब भाजपा विधायक और जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा की प्रतिक्रिया आई है।


उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि जम्मू-कश्मीर विकास के रास्ते पर है।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "अमित शाह ने बहुत स्पष्ट रूप से कहा है कि 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर विकास के रास्ते पर चल पड़ा है और इसमें कोई संदेह नहीं है। मानो या न मानो, साल 2019 में अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद आतंकवाद को करारा झटका लगा है। जम्मू-कश्मीर में स्थानीय स्तर पर आतंकियों की भर्ती खत्म हुई है और विदेशी आतंकियों पर भी कार्रवाई हो रही है।"

उन्होंने आगे कहा, "जम्मू-कश्मीर में आतंकियों पर हुई कार्रवाई से प्रदेश में अब व्यापक रूप से विकास हो रहा है। जम्मू-कश्मीर में अब फोरलेन बन रहे हैं। कई एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य जोरों पर है और कई संस्थानों को भी बनाया जा रहा है। हालांकि, दुर्भाग्य है कि राहुल गांधी की आंखों पर अभी भी काला चश्मा लगा हुआ है। वे अपनी भारत जोड़ो यात्रा के तहत कश्मीर में आए और यहां आकर उन्होंने बर्फ से भी खेला। मगर उन्हें तो आतंकी ही दिखाई देते हैं।"

वक्फ (संशोधन) विधेयक पर असदुद्दीन ओवैसी के बयान को लेकर भाजपा विधायक और जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा ने कहा, "असदुद्दीन ओवैसी से आप और क्या उम्मीद कर सकते हैं? क्या उन्होंने कभी ऐसे किसी सुधार का समर्थन किया है जिससे इस राष्ट्र की प्रगति और विकास में योगदान मिला हो? तो अब आप उनसे कुछ अलग की उम्मीद कैसे कर सकते हैं।"

बता दें, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को राज्‍यसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर बिना नाम लिए निशाना साधा था। गृह विभाग पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए अमित शाह ने राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' को लेकर कटाक्ष किया था।

अमित शाह ने कांग्रेस सांसद पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने पैदल यात्रा निकाली और अपने कार्यकर्ताओं के साथ कश्मीर में बर्फ की होली खेली और कहा कि दूर से आतंकवादी दिखाई पड़ा था। लेकिन, हम तो आतंकवादी देखते ही सीधा दो आंखों के बीच में गोली मारते हैं।

आईएएनएस
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment