24 स्टेशनों पर बेहतर की जायेंगी रेलवे यात्री सुविधायें

Last Updated 30 Aug 2013 07:13:41 PM IST

सरकार ने शुक्रवार को बताया कि भारतीय रेल ने पर्यटन मंत्रालय के साथ भागीदारी में 24 स्टेशनों पर यात्री सुविधायें बढ़ाने का निर्णय किया है.


स्टेशनों पर बेहतर की जायेंगी रेलवे यात्री सुविधायें (फाइल फोटो)

रेलमंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक सवाल के लिखित उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस काम को 50-50 प्रतिशत की लागत भागीदारी से किया जायेगा.
    
खड़गे ने कहा कि सुविधाओं को बेहतर बनाने की प्राथमिकता दिये जाने का निर्णय संयुक्त तौर पर रेलवे और पर्यटन मंत्रालय ने किया है.
    
इसके लिए जिन स्टेशनों की पहचान की गई है उनमें आंध्र प्रदेश के तिरपति और हैदराबाद, कर्नाटक के हासपेट, उत्तर प्रदेश के आगरा कैंट, रायबरेली और वाराणसी, दिल्ली का सफदरजंग, असम का कामाख्या और गुवाहाटी, उत्तराखंड का हरिद्वार, हरियाणा का कुरक्षेत्र, बिहार का गया, तमिलनाडु का मदुरै और रामेरम, पश्चिम बंगाल का तारापीठ तारकेर और न्यू जलपाईगुड़ी, पंजाब का अमृतसर, महाराष्ट्र का नादेड़ और औरंगाबाद, ओड़िसा का पुरी और राजस्थान का जयपुर एवं अजमेर शामिल हैं.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment