SCO Summit 2024 : चीन के प्रधानमंत्री होंगे SCO बैठक में शामिल

Last Updated 14 Oct 2024 07:38:44 AM IST

चीन ने रविवार को पुष्टि की कि प्रधानमंत्री ली क्विंग (Li Qiang) इस सप्ताह शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में भाग लेने के लिए इस्लामाबाद की यात्रा करेंगे और दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए द्विपक्षीय दौरा भी करेंगे।


कराची में आत्मघाती हमले में दो चीनी श्रमिकों की मौत और विपक्षी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी द्वारा जेल में बंद अपने नेता और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई के लिए जारी आंदोलन के मद्देनजर एससीओ शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री ली के शामिल होने के बारे में अटकलें लगाई जा रही थीं, जिसके बाद चीन ने यह पुष्टि की है।

चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री ली इस्लामाबाद में एससीओ के सदस्य देशों के शासनाध्यक्षों की परिषद की 23वीं बैठक में भाग लेंगे और 14 से 17 अक्टूबर तक पाकिस्तान की आधिकारिक यात्रा करेंगे। 

पाकिस्तान ने उच्च स्तरीय बैठक की सुरक्षा के लिए इस्लामाबाद में सेना तैनात की है, जिसमें भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर समेत अन्य नेता शामिल होंगे। 

भाषा
बीजिंग


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment