Maharashtra: पुणे में दर्दनाक हादसा, ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को रौंदा, दो बच्चों समेत 3 की मौत

Last Updated 23 Dec 2024 10:15:00 AM IST

महाराष्ट्र के पुणे शहर में फुटपाथ पर सो रहे लोगों को ट्रक ने रौंद दिया जिससे दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।


पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार देर रात करीब साढ़े 12 बजे वाघोली इलाके में हुई जहां फुटपाथ पर कई लोग सो रहे थे।

उसने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘केसनंद फाटा इलाके के पास फुटपाथ पर कई लोग सो रहे थे और एक ट्रक ने उन्हें रौंद दिया जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। फुटपाथ पर सो रहे लोगों में अधिकतर मजदूर थे।’’

अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने चालक को हिरासत में ले लिया है और इस बात का पता लगा रहे हैं कि चालक ने कहीं शराब तो नहीं पी हुई थी।’’

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान वैभवी पवार (एक), वैभव पवार (दो) और विशाल पवार (22) के रूप में हुई है।

दुर्घटना में घायल हुए छह लोगों को ससून अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 

भाषा
पुणे


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment