Terror attack in Israel: इजरायल के बीर्शेबा शहर में आतंकवादी ने बंदूक तथा चाकू से किया हमला, एक की मौत, 10 घायल
Terror attack in Israel: चारों तरफ से दुश्मन देशों से घिरे और युद्ध के माहौल में दक्षिणी इजरायली शहर बीर्शेबा में आतंकवादी हमले में एक महिला की मौत हो गई और 10 अन्य लोगों के घायल हो गये हैं।
इजरायल में आतंकवादी ने बंदूक तथा चाकू से किया हमला, एक की मौत, 10 घायल |
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बुलेटप्रूफ जैकेट पहने और बंदूक तथा चाकू से लैस हमलावर ने बेर्शेबा के केंद्रीय बस स्टेशन पर गोलीबारी की।
वहीं पुलिस ने हमलावर को घटनास्थल तक पहुंचने में मदद करने वाले साथी की तलाश शुरू कर दी है।
इजरायल के राष्ट्रीय आपातकालीन अस्पताल-पूर्व चिकित्सा और रक्त सेवा संगठन के प्रवक्ता जकी हेलर ने संवाददाताओं को बताया कि 20 वर्षीय एक महिला की गोली लगने से मौत हो गई।
शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार हेलर ने कहा कि हमलावर को इजरायली सुरक्षा बलों ने गोली मार दी और उसकी मौत हो गई।
इस बीच इजरायल के सरकारी स्वामित्व वाले कान टीवी ने बताया कि हमलावर नेगेव रेगिस्तान के बेडौइन गांव हुरा का निवासी था।
| Tweet |