कच्चे तेल की कीमतों में 6% की बढ़ोतरी, ओपेक प्लस देशों ने किया था प्रोडक्शन में कटौती का एलान

Last Updated 03 Apr 2023 10:32:09 AM IST

सऊदी अरब और ओपेक प्लस देशों ने कच्चे तेल के उत्पादन में हर दिन लगभग 1.16 मिलियन बैरल की कटौती करने की घोषणा की


कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी

कच्चे तेल की कीमतों में 6% की बढ़ोतरी की अब ओपेक प्लस देशों ने किया था. प्रोडक्शन में कटौती का ऐलान

सऊदी अरब और ओपेक प्लस देशों ने कच्चे तेल के उत्पादन में हर दिन लगभग 1.16 मिलियन बैरल की कटौती करने की घोषणा की अब अगले महीने से कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती होगी।  बता दें कि दिन पर दिन लगातार बढ़ती जा रही महंगाई के बीच तेल निर्यातक देशों के इस कदम से दुनियाभर के साथ भारत में भी पेट्रोल तथा की कीमतें बढ़ सकती हैं।  

बता दें वहीं सऊदू अबर का कहना है कि मई से 2023 के आखिर तक तेल उत्पादन में हर दिन 5 लाख बैरल की कटौती करेगा । आपकों बता दें कि सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री का कहना है कि इस कदम से तेल बाजार को स्थिर करने में मदद मिलेगी। कटौती कुछ ओपेक और गैर-ओपेक देशों की सहमति से की जाएगी


वहीं रूस से कच्चा तेल खरीदने की तैयारी कर रहा पाकिस्तान, अब पाकिस्तान भी व्यापार के लिए कच्चा तेल खरीदने की योजना में है बात दें कि भारत की तरह ही पाकिस्तान ने भी रूस से कच्चे तेल खरीदने की योजना बनाई है। पाकिस्तान के पेट्रोलियम राज्य मंत्री मुसादिक मलिक ने कहा- कि अगले महीने पाकिस्तान पहला ऑर्डर देगा।
 

 

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment