RUSSIA : सेंट पीटर्सबर्ग में विस्फोट, सैन्य ब्लॉगर की मौत, 15 घायल

Last Updated 03 Apr 2023 08:35:39 AM IST

रूस का एक सैन्य ब्लॉगर, जो डोनबास क्षेत्र की स्थिति पर रिपोर्ट करता था, जहां इस समय रूसी और यूक्रेनी सेना लड़ रही है, रविवार को सेंट पीटर्सबर्ग के एक कैफे में एक विस्फोट में मारा गया।


सेंट पीटर्सबर्ग विस्फोट में रूसी सैन्य ब्लॉगर की मौत

एक रिपोर्ट में यह बात कही गई। आरटी ने आरआईए नोवोस्ती और टीएएसएस का हवाला देते हुए कहा, 'स्ट्रीट बार' कैफे में हुई इस घटना में ब्लॉगर 'व्लाडलेन टाटास्र्की' (असली नाम मैक्सिम फोमिन) की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हो गए।

कैफे नेवा नदी तट पर ऐतिहासिक शहर के केंद्र में यूनिवर्सिटीसेटकाया तटबंध पर स्थित है।

तातारस्की 2014 में कीव में मैदान तख्तापलट के मद्देनजर डोनबास मिलिशिया में शामिल हो गया। तब से वह रूस में एक ब्लॉगर और एक संवाददाता के रूप में डोनेट्स्क और लुगांस्क पीपुल्स रिपब्लिक की स्थिति पर रिपोर्टिग करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कई किताबें भी लिखी हैं।

आईएएनएस
सेंट पीटर्सबर्ग


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment