काबुल हवाईअड्डे पर आतंकी हमले का खतरा, अमेरिकी नागरिकों को हवाईअड्डे से दूर रहने की चेतावनी

Last Updated 26 Aug 2021 01:51:19 PM IST

अफगानिस्तान में अमेरिकियों को इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकवादी समूह से जुड़ी खतरों के कारण काबुल हवाईअड्डे से दूर रहने की चेतावनी दी जा रही है।


(फाइल फोटो)

द न्यूयार्क पोस्ट ने बताया, काबुल में अमेरिकी दूतावास ने गुरुवार तड़के एक अलर्ट भेजा, जिसमें अमेरिकी नागरिकों को 'गेट्स के बाहर सुरक्षा खतरों के कारण' हवाई अड्डे की यात्रा नहीं करने के लिए कहा गया।

वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि चेतावनी आईएस और संभावित वाहन बमों से जुड़े विशिष्ट खतरों से संबंधित थी।

बयान में कहा गया है, "काबुल हवाई अड्डे के गेट के बाहर सुरक्षा खतरों के कारण, हम अमेरिकी नागरिकों को हवाईअड्डे की यात्रा से बचने और इस समय हवाईअड्डे के फाटकों से बचने की सलाह दे रहे हैं, जब तक कि ऐसा करने के लिए अमेरिकी सरकार के प्रतिनिधि से व्यक्तिगत निर्देश नहीं मिलते।"

बयान के अनुसार, "अमेरिकी नागरिक जो एबी गेट, ईस्ट गेट या नॉर्थ गेट पर हैं, उन्हें अब तुरंत छोड़ देना चाहिए।"

एक अमेरिकी अधिकारी ने बुधवार को सीएनएन को बताया कि वाशिंगटन को आईएसआईएस-के द्वारा अफगानों की भीड़ के खिलाफ कई संभावित हमलों से संबंधित खुफिया जानकारी मिली है।

आईएएनएस
काबुल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment