लगभग 1,000 अफगानों की मेजबानी करेगा रूस : अधिकारी

Last Updated 26 Aug 2021 02:32:24 PM IST

विशेष रूप से रूसी नागरिकता या अन्य दस्तावेज रखने वाले, अफगान प्रवासी के लिए रूसी केंद्र के प्रमुख ने बुधवार को कहा कि मास्को रूस में लगभग 1,000 अफगानों के आगमन में सहायता करेगा।


लगभग 1,000 अफगानों की मेजबानी करेगा रूस : अधिकारी

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, आरआईए नोवोस्ती समाचार एजेंसी ने गुलाम मोहम्मद जलाल के हवाले से कहा कि रूसी अधिकारियों ने अफगान नागरिकों की कुछ श्रेणियों के प्रवेश की अनुमति दी है, क्योंकि हजारों लोग रूस आने के इच्छुक हैं।

अधिकारी ने कहा कि पहली श्रेणी रूसी नागरिकता वाले लोग हैं, और दूसरी छात्र हैं जो रूस में पढ़ते हैं लेकिन अब अफगानिस्तान में हैं, और तीसरी श्रेणी रूसी वर्क परमिट और उपयुक्त वीजा वाले व्यक्ति हैं, और चौथे रेसिडेंस परमिट ऑनर हैं।



उन्होंने कहा कि ये समूह पहले ही अफगानिस्तान में रूसी दूतावास से संपर्क कर चुके हैं और हवाईअड्डा खुलते ही वे रूस के लिए उड़ान भरेंगे।

आईएएनएस
मोस्को


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment