अमेरिका ने तालिबान से ‘गंभीर समझौता वार्ता’ में शामिल होने का किया आह्वान

Last Updated 25 Jul 2021 04:02:01 PM IST

अमेरिका ने अफगानिस्तान सरकार के साथ ‘गंभीर समझौता वार्ता’ में शामिल होने के लिए तालिबान का आह्वान किया है।


अमेरिकी विदेश विभाग की उप प्रवक्ता जलिना पोर्टर

अमेरिका ने तालिबान से यह आग्रह उनकी (तालिबान) की उस टिप्पणी के बाद किया जिसमें कहा गया था कि वे अफगानिस्तान में एक नयी सरकार को लेकर कोई समझौता होने तक संघर्ष विराम और शांति पर सहमत नहीं होंगे।
अमेरिकी विदेश विभाग की उप प्रवक्ता जलिना पोर्टर ने कहा, ‘‘हम तालिबान से अफगानिस्तान के भविष्य के लिए एक राजनीतिक रोडमैप निर्धारित करने के लिए ‘गंभीर समझौता वार्ता’ में शामिल होने का आह्वान करते हैं और इसके जरिए ही एक उचित और स्थायी समाधान फलीभूत हो सकता है।

सुश्री पोर्टर ने यह भी कहा कि अफगानिस्तान संघर्ष में अमेरिकियों के साथ काम करने वाले अफगानों के खिलाफ हिंसा समाप्त होनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘दुभाषियों और अन्य अफगानों के खिलाफ हिंसा और अत्याचार की हालिया रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि स्थानीय तालिबान ताकतें मानव जीवन और मानवाधिकारों के लिए बहुत कम सम्मान दिखा रही हैं। हम इन लक्षित हमलों, महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के विनाश के साथ ही अफगानिस्तान की जनता पर हमलों की कड़ी निंदा करते हैं।’’
उल्लेखनीय है कि हाल में तालिबान के प्रवक्ता एवं समूह की वार्ता टीम के सदस्य सुहैल शाहीन ने एक साक्षात्कार में कहा है कि तालिबान अपने हथियार डाल देगा जब देश में स्वीकार्य बातचीत वाली सरकार स्थापित हो जायेगी।

वार्ता
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment