अफगानिस्तान ने 31 प्रांतों में नाइट कर्फ्यू लगाया
अफगान सरकार ने घोषणा की कि उसने काबुल, पंजशीर और नंगरहार को छोड़कर 31 प्रांतों में युद्धग्रस्त देश में तालिबान के बेरोकटोक हमलों के मद्देनजर नाइट कर्फ्यू लगा दिया है।
अफगानिस्तान ने 31 प्रांतों में नाइट कर्फ्यू लगाया |
टोलो न्यूज ने शनिवार देर रात गृह मंत्रालय के हवाले से कहा कि नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक रहेगा।
नया उपाय तब आया है जब सरकारी बल देश के 21 प्रांतों में तालिबान से लड़ना जारी रखे हुए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अफगानिस्तान के रेडियो टेलीविजन (आरटीए) के जरिए बताया, कि तालिबान आतंकवादियों की प्रांतीय राजधानियों में घुसपैठ को रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया था।
अफगान सुरक्षा एजेंसियों द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, सुरक्षा बलों ने पिछले 24 घंटों में 262 तालिबान लड़ाकों को मार गिराया है और 176 अन्य को घायल कर दिया है।
तालिबान ने हालांकि इन आंकड़ों को खारिज किया है।
रिपोटरें के अनुसार, मई की शुरूआत में अफगानिस्तान से अमेरिकी नेतृत्व वाली विदेशी सेनाओं की वापसी की शुरूआत के बाद से, तालिबान आतंकवादियों ने गतिविधियों को तेज कर दिया है और 170 से अधिक जिलों पर कब्जा कर लिया है।
कंधार शहर के बाहरी इलाके में पिछले हफ्ते भीषण झड़पें हुई थीं।
जवाब में, अमेरिका ने 22 जुलाई को इलाके में आतंकवादी ठिकानों के खिलाफ हवाई हमले शुरू किए थे।
तालिबान ने अमेरिकी हवाई हमले को दोहा समझौते का उल्लंघन बताते हुए चेतावनी दी कि इसके परिणाम भुगतने होंगे।
| Tweet |