राष्ट्रपति बाइडन ने हैरिस को बताया बेहतरीन साझेदार, कहा- 2024 में फिर लड़ सकते हैं चुनाव

Last Updated 26 Mar 2021 12:22:57 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अगले चुनावों में फिर से मैदान में उतरने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा है कि री-इलेक्शन में फिर से कमला हैरिस के साथ चुनाव लड़ना चाहते हैं।


पदभार ग्रहण करने के बाद से अब तक की अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गुरुवार को बाइडेन ने कहा कि उन्होंने 2024 में फिर से चुनाव लड़ने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ही उन्होंने संकेत दिया था यदि वह निर्वाचित होते हैं तो वह एक और कार्यकाल के लिए मैदान में उतर सकते हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार बाइडेन ने कहा, "मेरी योजना फिर से चुनाव लड़ने की है।" जबकि 78 वर्षीय बाइडेन अमेरिका के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति हैं और 2024 में तो वे 81 वर्ष के हो जाएंगे। बाइडेन की टिप्पणी से यह तो लगा कि उनका इरादा पक्का है लेकिन उन्होंने इसे लेकर कोई वादा नहीं किया।

फिर से चुनाव लड़ने के बारे में बार-बार सवाल पूछे जाने पर बाइडेन ने कहा, "मैं भाग्य का बहुत सम्मान करता हूं। मैं कभी भी साढ़े चार साल या साढ़े तीन साल आगे की योजना नहीं बना पाया।"

हालांकि उन्होंने ये कहा कि यदि वह फिर से चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें उम्मीद है कि उनकी उप-राष्ट्रपति के रूप में कमला हैरिस ही मैदान में होंगी। उन्होंने कहा, "मैं पूरी तरह से उम्मीद करता हूं कि ऐसा ही हो, क्योंकि वह बहुत अच्छा काम कर रही हैं। वह एक बेहतरीन पार्टनर हैं।"
 

आईएएनएस
वॉशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment