PM मोदी ने बांग्लादेश में राजनीतिक और सामुदायिक नेताओं से की मुलाकात, द्विपक्षीय रिश्तों पर की चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को बांग्लादेश की राजधानी ढाका पहुंचे जहां हवाई अड्डे पर उनका स्वागत उनकी समकक्ष शेख हसीना ने किया।
बांग्लादेश : वॉर मेमोरियल पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यहां राजनीतिक और सामुदायिक नेताओं से मुलाकात की, जिनमें अल्पसंख्यकों के प्रतिनिधि तथा बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के ‘मुक्ति योद्धा’ शामिल रहे।
विदेश मंत्रालय के अनुसार मोदी ने सत्तारूढ़ ग्रैंड अलायंस के नेताओं से मुलाकात की, जिस दौरान उन्होंने दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए द्विपक्षीय रिश्तों से जुड़े विविध विषयों पर चर्चा की।
विदेश मंत्रालय ने मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘बांग्लादेश के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 पार्टियों के गठबंधन के नेताओं और संयोजक से मुलाकात की।’’
विपक्षी नेताओं के साथ प्रधानमंत्री की एक और तस्वीर साझा करते हुए मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘‘पूरे राजनीतिक महकमे के साथ संवाद जारी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश के विपक्ष के नेताओं से मुलाकात की और हमारे द्विपक्षीय संबंधों पर विभिन्न विषयों पर चर्चा की।’’
Interacting across the political spectrum.
— PMO India (@PMOIndia) March 26, 2021
In Dhaka, PM @narendramodi met a delegation consisting of various Opposition leaders. pic.twitter.com/hYaS3qzWjF
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मोदी ने अपनी बांग्लादेश की दो दिन की यात्रा के तहत बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के प्रतिनिधियों, बांग्लादेशी मुक्तियोद्धाओं, भारत के मित्रों और युवाओं समेत सामुदायिक नेताओं से मुलाकात की।
राष्ट्रपति बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की जन्म शताब्दी ‘‘मुजीब वर्ष’’ सहित अन्य कार्यक्रमों व समारोहों के सिलसिले में शुक्रवार को यहां पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सावर स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक का दौरा किया और 1971 में बांग्लादेश की आजादी के लिए हुई लड़ाई के नायकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने स्मारक स्थल पर अर्जुन का एक पौधा भी लगाया।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, ‘‘बांग्लादेश के शहीदों के पराक्रम के सम्मान में यह पौधारोपण किया गया।’’
At Savar, PM @narendramodi planted an Arjuna Tree sapling. This sapling has been planted as a mark of respect for the valorous martyrs of Bangladesh. pic.twitter.com/lknP2ZllDP
— PMO India (@PMOIndia) March 26, 2021
पौधारोपण के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
विदेश मंत्रालय ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘बांग्लादेश की मुक्ति संग्राम के वीर नायकों को श्रद्धांजलि देते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।’’
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर आगंतुक पुस्तिका पर हस्ताक्षर भी किए।
On the 50th Independence Day of Bangladesh, PM @narendramodi paid tributes at the National Martyr’s Memorial in Savar.
— PMO India (@PMOIndia) March 26, 2021
The courage of those who took part in the Liberation War of Bangladesh motivates many. pic.twitter.com/q7bZwATNHt
इससे पहले ढाका पहुंचने पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मोदी का हवाई अड्डे पर स्वागत किया।
A special visit begins with a special gesture.
— PMO India (@PMOIndia) March 26, 2021
PM Sheikh Hasina welcomes PM @narendramodi at Dhaka airport. pic.twitter.com/5zyKWpIepv
कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद प्रधानमंत्री की यह पहली विदेश यात्रा है। यह यात्रा शेख मुजीबुर रहमान की जन्मशताब्दी, भारत और बंगलादेश के बीच राजनयिक संबंध स्थापित होने के पचास वर्ष पूरे होने और बंगलादेश मुक्ति संग्राम के पचास वर्ष पूरे होने से संबंधित हैं।
प्रधानमंत्री ने इससे पहले वर्ष 2015 में बंगलादेश की यात्रा की थी।
| Tweet |