इजराइल ने वेस्ट बैंक में 27 फिलिस्तीनियों को किया गिरफ्तार

Last Updated 25 Mar 2021 04:11:21 PM IST

इजराइली सेना ने वेस्ट बैंक में इस्लामिक हमास आंदोलन के दो नेताओं सहित 27 फिलिस्तीनियों को गिरफ्तार किया।


इजराइल ने 27 फिलिस्तीनियों को किया गिरफ्तार

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार फिलिस्तीनी कैदी क्लब ने एक बयान में कहा, "इजरायली सेना ने बुधवार को वेस्ट बैंक के शहर रामल्लाह, जेनिन, बेथलेहम और पूर्वी यरुशलम के उपनगरों में इन्हें गिरफ्तार किया।"

बयान में कहा गया है, "जमाल अल-तवील और बाजेस नखला के हमास के दो वरिष्ठ नेता हैं, जिन्हें रामल्लाह के पास उनके घरों से गिरफ्तार किया गया।"

हमास ने एक बयान में कहा, "ये गिरफ्तारियां आगामी 22 मई को होने वाले चुनाव में हिस्सा लेने के हमारे ²ढ़ संकल्प को नहीं रोक सकती।"



सूत्रों के अनुसार, इससे पहले बुधवार को इजरायल के युद्धक विमानों ने उत्तरी और मध्य गाजा पट्टी में हमास से संबंधित सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले किए थे।

हमास के सूत्रों ने बताया, रॉकेटों और मिसाइलों से इजरायल के युद्धक विमानों ने अटैक किया था, इसमें किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है।

लेकिन गाजा पट्टी में कई जगहों पर गंभीर नुकसान हुआ।

इजरायल के सैन्य सूत्रों ने कहा, हमला मंगलवार की रात दक्षिणी इजराइल की से एक रॉकेट हमले के जवाबी कार्रवाई में किया गया।

आईएएनएस
रामल्लाह


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment