एस्ट्राजेनेका कोरोना टीका लगाने से दक्षिण कोरिया में 2 रोगियों की मौत

Last Updated 03 Mar 2021 09:17:59 PM IST

दक्षिण कोरिया के ग्योंगगी प्रांत के दीर्घकालिक देखभाल अस्पतालों में दो मरीजों की एस्ट्राजेनेका वैक्सीन प्राप्त करने के बाद मौत हो गई।


एस्ट्राजेनेका कोरोना टीका लगाने से दक्षिण कोरिया में 2 रोगियों की मौत

देश में पिछले सप्ताह कोरोना के खिलाफ देशव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होने के बाद से मौतों का पहला मामला है।

समाचार एजेंसी योनहप की रिपोर्ट के अनुसार, सोल के उत्तर-पश्चिमी सीमा के ठीक बाहर, बुधवार सुबह गोयांग के एक अस्पताल में 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस व्यक्ति को मंगलवार सुबह वैक्सीन दी गई थी।

रोगी में दोपहर तक दिल में समस्या और सांस लेने में कठिनाई के लक्षण दिखना शुरू हो गया था, लेकिन आपातकालीन विभाग में ले जाने के बाद रोगी की हालत में सुधार हो गया। हालांकि बुधवार सुबह फिर उसकी हालत बिगड़ने लगी और उसकी मौत हो गई।



स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि वे अभी तक यह निर्धारित नहीं कर पाए हैं कि मरीज को टीके से क्या दुष्प्रभाव हुए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि दूसरा मरीज, जो सियोल के 70 किमी दक्षिण में प्योंगटेक में लंबे समय तक अस्पताल में था, बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई। रोगी को चार दिन पहले टीका लगाया गया था।

सेरेब्रोवास्कुलर बीमारी से ग्रस्त 63 वर्षीय व्यक्ति को पिछले शनिवार को वैक्सीन प्राप्त करने के बाद से तेज बुखार के गंभीर लक्षण दिखे थे।

अधिकारियों ने कहा कि जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि टीकाकरण से मौत का कोई लेना देना है या नहीं।

आईएएनएस
सोल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment