पाकिस्तान में विस्फोट से सात पुलिस कर्मियों की मौत, 22 घायल

Last Updated 18 Oct 2017 12:18:42 PM IST

पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिमी शहर क्वेटा में पुलिस के एक ट्रक को निशाना बनाकर किए गए बम विस्फोट में कम से कम सात पुलिसकर्मी मारे गए और 22 अन्य घायल हो गए.


फाइल फोटो

पुलिस ने यह जानकारी दी.
      
स्थानीय खबर के अनुसार बताया गया है कि पुलिस का एक वाहन 35 पुलिसकर्मियों को लेकर क्वेटा सिब्बी रोड पर सरियाब मिल इलाके से गुजर रहा था. शुरआती खबरों के अनुसार, सुरक्षा सूत्रों ने उसी दौरान सड़क के किनारे बम विस्फोट होने का दावा किया. 
     
क्वेटा के सरकारी अस्पताल के प्रवक्ता वासिम बेग ने सात लोगों की मृत्यु होने की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि घायलों को अस्पताल की आपात सेवा इकाई में लाया गया है.
     
बलूचिस्तान के गृह मंत्री सरफराज बुगती ने हमले की निंदा करते हुए मौतों की पुष्टि की.  22 घायलों का क्वेटा के अस्पताल में इलाज चल रहा है.
     
गृह मंत्री ने कहा आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई खत्म नहीं हुई है. इस लड़ाई में बलूचिस्तान आगे है. जब तक इलाके में एक भी आतंकवादी है, तब तक हम नहीं रूकेंगे. 
     
उन्होंने कहा यह कायरतापूर्ण हमला हमारे सुरक्षा बलों को अपने दायित्व का निर्वाह करने से रोक नहीं सकेगा. 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment