केन्या में स्कूल में गोलीबारी, छह बच्चों सहित 7 की मौत
Last Updated 14 Oct 2017 09:52:17 PM IST
उत्तरी केन्या में एक स्कूल में अज्ञात बंदूकधारियों की गोलीबारी में छह बच्चों सहित कम से कम सात लोग मारे गए. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.
फाइल फोटो |
केन्या के केटीएन टेलीविजन चैनल की एक रिपोर्ट में कहा गया है लोकीचोगियो स्कूल में हुए इस हमले में चार लड़कों, दो लड़कियों और एक सुरक्षाकर्मी सहित सात लोग मारे गए. हमलावरों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है.
तुरकाना काउंटी के गवर्नर जोसफट नानोक ने ट्विटर पर कहा "यह हमला सीमावर्ती इलाकों में मौजूद असुरक्षा की स्थिति की दुखद याद दिलाता है."
| Tweet |