- पहला पन्ना
- अन्य
- कमाई का बड़ा क्षेत्र है स्पा थैरेपी
पिछले एक दशक में स्पा इंडस्ट्री ने दिनों-दिन काफी तरक्की की है. इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि स्पा इंडस्ट्री में कुशल और प्रशिक्षित लोगों की काफी कमी है और उसमें से भी एस्थेटीशियन, टेक्नीशियंस, कास्मेटोलॉजी और दूसरे एर्क्सपट्स की तो भारी कमी है. स्पा को चलाना किसी आकर्षक व्यवसाय से कम नहीं है. इससे पर्सनली और प्रोफेशनली, दोनों तरह का फायदा होता है. स्पा शुरू करने के लिए आपको काफी रिसर्च करना होगा जिससे आप अपने बिजनेस को व्यापक तौर पर सफल बना सकें. इस फील्ड की जितनी जानकारी आप रखेंगे, फाइनांस, पर्सनल रिक्रूमेंट, ट्रेनिंग और प्रबंधन का काम आपको मालूम होगा, उतना ही आप आगे बढ़ सकेंगे. रिटेल सेल्स व कस्टमर सर्विस की जानकारी आपको बिजनेस में फायदा पहुंचाएगी.
Don't Miss