- पहला पन्ना
- अन्य
- फार्मेसी: तेजी से बढ़ता क्षेत्र
करियर के लिहाज से देखें, तो फार्मेसी शानदार सेक्टर है. ग्लोबल कंसल्टिंग फर्म मैकेंजी के मुताबिक, फार्मेसी का कारोबार 2015 तक 20 अरब डॉलर का हो जाएगा. इसके साथ-साथ भारत क्लीनिकल रिसर्च आउटसोर्सिंग के क्षेत्र में भी ग्लोबल हब बनकर उभर रहा है. यानी यदि आपकी दिलचस्पी चिकित्सा और सेहत में है तो फार्मेसी क्षेत्र में करियर बना सकते हैं. इसके लिए आप साइंस विषय के साथ 12वीं परीक्षा पास करने के बाद दो साल के डी. फार्मा कोर्स या चार साल के बी. फार्मा कोर्स के बाद दाखिला ले सकते हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित कई संस्थान, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय अंडरग्रेजुएट कोर्स करवाने के अलावा एम. फार्मा कोर्स भी करवाते हैं. पहले भारत में फार्मास्युटिकल की पढ़ाई गिने-चुने संस्थानों में ही होती थी लेकिन तेजी से बढ़ते बाजार और ट्रेंड लोगों की मांग को पूरा करने के लिए अब कई संस्थानों में ऐसे कोर्सों की शुरुआत हो गई है.