- पहला पन्ना
- अन्य
- तादाद बेहिसाब, गधों की नसबंदी की जरूरत,
आप माने या ना माने पर यह सच है कि प्रदेश में पिछले पांच साल में गधों की संख्या में साढ़े चार गुना वृद्धि हुई है. अधिकारिक जानकारी के मुताबिक इनकी संख्या 148 से बढ़कर 680 हो गई है. खच्चरों की संख्या में भी 21 गुना इजाफा हुआ है. शौकीनों ने चार ऊंट और एक हाथी भी पाल रखे हैं. पशुओं की 19वीं संगणना (जनगणना) में यह खुलासा हुआ है. हैरत की बात यह है कि तांगों की विलुप्ति के बावजूद घोड़ा और घोड़ी भी 640 से बढ़कर 2963 हो गए हैं. गधों की बढ़ी संख्या पर लोग चुटकी ले रहे हैं.
Don't Miss