- पहला पन्ना
- अन्य
- कमाई का बड़ा क्षेत्र है स्पा थैरेपी
क्या है स्पा थैरेपी- स्पा थैरेपी के केंद्र में मुख्यत: मसाज, हाइड्रो थैरेपी, हाथों तथा पैरों के उपचार तथा चेहरे के लिए ब्यूटी ट्रीटमेंट शामिल हैं, जो शुद्ध और पवित्र वातावरण में उपलब्ध करवाए जाते हैं. इससे शरीर तनावमुक्त होता है क्योंकि इनसे शरीर में ऑक्सीजन के बहाव और रक्त प्रवाह सामान्य होता है. इन थैरेपीज के माध्यम से हमारी मांसपेशियां, हड्डियां, पाचन प्रणाली, श्वसन प्रणाली, भावनात्मक, दिमागी और नाड़ी तंत्र बेहतर प्रदर्शन करते हैं. इनसे थकान, भारीपन, मांसपेशियों की कठोरता आदि समस्याएं खत्म होती हैं. क्वालिटी स्पा बॉडी मसाज ब्लडप्रेशर को कम करता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है. यह नुकसानदायक स्ट्रेस हार्मोंन्स को कम करता है और सैरोटोनिन नामक मूड को बढ़िया बनाने वाले कैमिकल्स को बढ़ाता है.
Don't Miss