- पहला पन्ना
- अन्य
- PICS: फर्नीचर डिजाइनिंग स्वरोजगार का जरिया
आजकल हर कोई अपने घर को एक अलग लुक देने की चाहत रखता है और बात जब फर्नीचर डिजाइनिंग की हो तो किसी के पास भी इतना समय नहीं होता कि वह अपने सामने बैठकर फर्नीचर डिजाइन करवाए. अब वे जमाने लद गए जब घरों में कॉरपेंटर बुलाकर महीनों भर अलमारी बनवाने का काम चलता था. आज हर कोई अच्छा और जल्द उपलब्ध होने वाले ऐसे फर्नीचर की चाहत रखता है जो न सिर्फ डिजाइनिंग के लिहाज से मॉडर्न हो, बल्कि उनकी अपेक्षाओं की पूर्ति भी करता हो. घर हो या दफ्तर, हर जगह आजकल रेडीमेड फर्नीचर की डिमांड है. ग्राहकों की इसी बढ़ती डिमांड के कारण फर्नीचर डिजाइनिंग स्वरोजगार का एक उभरता हुआ करियर बनकर सामने आया है. अगर आपकी भी इस क्षेत्र में रुचि है तो आप फर्नीचर डिजाइनिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य देख सकते हैं
Don't Miss