PICS: डिजिटल कार्टोग्राफर कुछ अलग है यह राह

PICS: डिजिटल कार्टोग्राफर कुछ अलग है यह राह

यदि आप कुछ रोमांचक और रचनात्मक करने की चाह रखते हैं तो बतौर डिजिटल कार्टोग्राफर अपना भविष्य देख सकते हैं. प्रोफेशनल्स, जिन्हें मैप या चार्ट बनाने का आर्ट आता है, वे कार्टोग्राफर के नाम से जाने जाते हैं. भूगोल या अर्थ साइंस में रुचि रखने वाले विद्यार्थी इसके माध्यम से अपने भविष्य की रूपरेखा निर्धारित कर सकते हैं. आज के युग में मैपिंग का दायरा सिर्फ नक्शा बनाने तक ही सीमित नहीं है. डिजिटलाइजेशन ने इस क्षेत्र को नए आयाम दिए हैं. कार्टोग्राफर साइंटिफिक, टेक्नोलॉजिकल और आर्टिस्टिक तरीके से मैप बनाता है. इसलिए छात्रों में टेक्निकल जानकारी के साथ-साथ आर्टिस्ट का दिल भी होना चाहिए, तभी वे किसी फोटोग्राफ और ड्राइंग को बारीकी से समझकर मैप क्रिएट कर लेते हैं. उनमें हर समय कुछ नया जानने में दिलचस्पी होनी चाहिए. एक कार्टोग्राफर में धैर्य, हार्डवर्क, विजुलाइजेशन और समर्पण जैसे गुणों का होना बहुत जरूरी है. कार्टोग्राफर को ज्योग्राफी और इनवायरमेंट की बेसिक नॉलेज होनी चाहिए. साथ ही, उसे मैथमेटिकल स्किल्स और रिसर्च वर्क भी आना चाहिए.

 
 
Don't Miss