- पहला पन्ना
- अन्य
- कमाई का बड़ा क्षेत्र है स्पा थैरेपी
थैरेपिस्ट, थैरेपी कराने वाले व्यक्ति के मस्तिष्क, शरीर और आत्मा के बीच सामंजस्य बिठाता है. आज बाजार में कई तरह के स्पा मौजूद हैं जिनमें बॉडी रैप्स और मड बॉथ्स शामिल हैं. मड रिलेटेड थैरेपीज बॉडी टाइटनिंग, क्लैरिफाइंग और एक्सफोलिएटिंग में सहायक होती हैं. इससे त्वचा में चमक आती है और त्वचा की टोन एक जैसी होती है. फिक्की-पीडब्ल्यूसी की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में वेलनेस सर्विस में करीब छह लाख से अधिक प्रशिक्षित लोगों की जरूरत आगामी पांच वर्षों में होगी.
Don't Miss