- पहला पन्ना
- अन्य
- Pics: मौकों से भरपूर रेडियोग्राफी
![Pics: मौकों से भरपूर करियर फिल्ड है रेडियोग्राफी Pics: मौकों से भरपूर करियर फिल्ड है रेडियोग्राफी](http://www.samaylive.com//pics/article/2013_06_07_11_08_31_radio-6.jpg)
इन दिनों रेडियोग्राफी के जितने भी उपकरण उपलब्ध हैं, वह पहले की तुलना में कहीं ज्यादा तकनीकी रूप से उन्नत हैं. आने वाले समय में इन उपकरणों की तकनीक में बड़े स्तर के फेरबदल होंगे, इस बात की पूरी संभावना है. ऐसे में, रेडियोग्राफी के क्षेत्र में करियर की असीम संभावनाएं उपलब्ध हैं. इस क्षेत्र में करियर बनाने वालों के लिए सबसे जरूरी यह है कि उनमें असीम धैर्य हो. तरह-तरह के मरीजों को इस बात का विश्वास दिलाना कि परीक्षण या इलाज के दौरान उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी और वह सुरक्षित मशीन से बाहर निकल आएंगे. एक सफल रेडियोग्राफर वही हो ता है, जो अपनी दिमागी क्षमता और मजबूत इच्छा शक्ति के बल पर मरीज को बिना किसी हिचक के परीक्षण के लिए तैयार कर ले. परीक्षण भले ही दर्दनाक क्यों न हो, लेकिन रेडियोग्राफर मरीज को इस तरह समझाये कि मरीज रेडियोग्राफर पर पूरी तरह भरोसा करने लगे. इसके अलावा, रेडियोग्राफर में नई तकनीक के प्रति दिलचस्पी भी होनी चाहिए.