- पहला पन्ना
- अन्य
- Pics: मौकों से भरपूर रेडियोग्राफी
![Pics: मौकों से भरपूर करियर फिल्ड है रेडियोग्राफी Pics: मौकों से भरपूर करियर फिल्ड है रेडियोग्राफी](http://www.samaylive.com//pics/article/2013_06_07_11_08_28_radio-4.jpeg)
योग्यता:- इस क्षेत्र में करियर बनाने वालों को बायोलॉजी, फिजियोलॉजी में विशेष रुचि होनी चहिए. रेडियोग्राफी से जुड़े कोर्स स्नातक स्तर से शुरू होते हैं. रेडियो ग्राफी का एक साल का सर्टिफिकेट कोर्स भी उपलब्ध है. कुछ संस्थान डिप्लोमा इन डायग्नोस्टिक रेडियोग्राफी और रेडियोथैरेपी का कोर्स भी कराते हैं. यह कोर्स दो साल की अवधि का होता है. इसके अलावा, डिग्री कोर्स के रूप में बीएससी इन रेडियोग्राफी, बीएससी इन मेडिकल टेक्नोलॉजी इन रेडियोग्राफी में दाखिला लिया जा सकता है. तीन साल के स्नातक स्तर के कोर्स के लिए छात्र का 12वीं में 50 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण होना जरूरी है. 12वीं में मैथमैटिक्स, फिजिक्स और केमेस्ट्री विषय होने चाहिए.
Don't Miss