Pics: मौकों से भरपूर रेडियोग्राफी

Pics: मौकों से भरपूर करियर फिल्ड है रेडियोग्राफी

इसके विपरीत थे राप्यूटिक रेडियोग्राफी का इस्तेमाल बीमारियों के इलाज और कुछ जटिल बीमारियों को जड़ से खत्म करने में हो रहा है. ट्यूमर के इलाज में थेराप्यूटिक रेडियोग्राफी के अंतर्गत इस्तेमाल किया जाने वाला रेडिएशन बेहद नियंत्रित अवस्था में होता है. रेडिएशन की नियत मात्रा से ही ट्यूमर को छोटा किया जाता है. इस क्षेत्र में ऐसे कुशल लोगों की आवश्यकता रहती है, जो रेडियोग्राफी के अंतर्गत आने वाले रेडिएशन को न सिर्फ नियंत्रित कर सकें बल्कि उन्हें यह भी मालूम हो कि किस बीमारी के इलाज के लिए किस स्तर के रेडिएशन की जरूरत होती है. तकनीक के विकास के साथ रेडियोग्राफी का भी विकास होता जा रहा है.

 
 
Don't Miss