- पहला पन्ना
- अन्य
- PICS: फर्नीचर डिजाइनिंग स्वरोजगार का जरिया
क्या है काम- बतौर फर्नीचर डिजाइनर आपको मॉडर्न डिजाइन को ध्यान में रखते हुए हटकर फर्नीचर डिजाइन करना होता है. उनके रोजमर्रा के काम में क्लाइंट को समझाना होता है कि फर्नीचर डिजाइन होने के बाद कैसा लगेगा. इतना ही नहीं, उसमें खर्च होने वाली राशि व लगने वाले सामान के बारे में विस्तृत जानकारी देना भी आवश्यक है. इसके लिए कम्प्यूटर या पेपर की मदद से स्केच तैयार किए जा सकते हैं. साथ ही साथ, अपने विचारों को डेवलप करने के लिए एक फर्नीचर डिजाइनर को रिसर्च का काम भी आना चाहिए, ताकि वह मार्केट में हो रहे बदलावों को समझकर उनके मुताबिक काम कर सके. एक फर्नीचर डिजाइनर डेडलाइन पर काम करता है, खासतौर पर अगर वह फ्रीलांस काम करता हो. इसलिए उसके काम करने का कोई निश्चित समय नहीं होता.
Don't Miss