शिप बिल्डिंग में संवारें भविष्य

शिप बिल्डिंग में संवारें भविष्य, वैश्वीकरण के दौर में साबित वरदान

कोर्स- बीएससी इन शिप बिल्डिंग एंड रिपेयरिंग का कोर्स भारत में इंडियन मेरीटाइम यूनिवर्सिटी संचालित करती है. कोर्स की अवधि तीन वर्ष है. इसके अलावा भी कई निजी संस्थान हैं, जो इस कोर्स को संचालित करते हैं. इन संस्थानों में उन्हीं छात्रों को एडमिशन मिलता है जिन्होंने सीईटी परीक्षा क्वालीफाई की है. विशेषज्ञों के मुताबिक, यह बिल्कुल नया क्षेत्र है. बीएसई इन शिप बिल्डिंग एंड रिपेयरिंग कोर्स करने के बाद सिर्फ देश में ही नहीं, विदेशों में भी अपार संभावनाएं हैं. आप इसमें असिस्टेंट मैनेजर से लेकर सीईओ तक पहुंच सकते हैं. अगर आमदनी की बात की जाए तो शुरुआती सैलरी 25 हजार रुपये से शुरू होती है और योग्यता के आधार पर इसमें बढ़ोत्तरी होती रहती है.

 
 
Don't Miss