- पहला पन्ना
- अन्य
- शिप बिल्डिंग में संवारें भविष्य
![शिप बिल्डिंग में संवारें भविष्य, वैश्वीकरण के दौर में साबित वरदान शिप बिल्डिंग में संवारें भविष्य, वैश्वीकरण के दौर में साबित वरदान](http://www.samaylive.com//pics/article/2013_10_31_06_04_19_ship-5.jpg)
योग्यता-बीएससी (शिप बिल्डिंग और रिपेयर) में एडमिशन लेने के लिए अभ्यर्थी को 12वीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा, 12वीं में फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथमेटिक्स में कम से कम 60 फीसद अंक होना जरूरी है. 10वीं और 12वीं में अंग्रेजी में 50 फीसद अंक हासिल करना जरूरी है. इसमें सिर्फ अविवाहित छात्र/छात्राएं ही एडमिशन पा सकते हैं. इस कोर्स को करने की उम्र किसी भी सत्र के अगस्त महीने तक 17 से 25 साल (एससी/एसटी को सरकारी दिशा-निर्देश के अनुसार छूट प्राप्त है) के बीच होनी चाहिए. भरे गए आवेदनों को इंडियन मेरीटाइम यूनिवर्सिटी, चेन्नई को भेजा जाता है. इसके बाद सेलेक्शन प्रक्रिया आईएमयू लिखित परीक्षा आयोजित करता है और अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग भी की जाती है. लिखित परीक्षा में 180 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होते हैं जो पीसीएम/इंग्लिश/जनरल नॉलेज और रीजनिंग पर आधारित होते हैं.