डिग्रियां, जो दिलाएं जॉब

जानिए ऐसी डिग्रियां, जो दिलाएं जॉब और शोहरत

चौथा कोर्स- पीजी डिप्लोमा इन इंस्ट्रक्शनल डिजाइन (पीजीडीआईडी). विश्वविद्यालय-सिम्बायोसिस सेंटर फॉर डिस्टेंट लर्निंग. अवधि- एक वर्ष. योग्यता- किसी भी विषय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक. पता-सिम्बायोसिस भवन, 1065 बी, गोखले क्रॉस रोड, मॉडल कॉलोनी, पुणे-411 016. इस कोर्स के तहत डिजाइन से जुड़े थ्योरिटिकल और प्रैक्टिकल जानकारी दी जाती है. इसके जरिए इंस्ट्रक्शनल डिजाइन से जुड़े छात्रों को और अधिक प्रोफेशनली क्वालिफाइड कराया जाता है, जिससे उनमें जॉब स्किल्स में बढ़ोत्तरी हो. इस कोर्स में पढ़ने वाले छात्र ई-लर्निंग मॉड्यूल्स, प्रैक्टिकल एप्लीकेशन और रीडिंग के जरिए इंस्ट्रक्शनल डिजाइन की बारीकियों से अवगत होते हैं. इसके अलावा, प्रबंधकीय सिद्धांत, एजुकेशन साइकोलॉजी, इफेक्टिव कम्युनिकेशन के सिद्धांतों के अलावा प्रोजेक्ट भी तैयार करना होता है.

 
 
Don't Miss