डिग्रियां, जो दिलाएं जॉब

जानिए ऐसी डिग्रियां, जो दिलाएं जॉब और शोहरत

पांचवा कोर्स- डिप्लोमा इन फूड एंड बेवरेज सर्विस मैनेजमेंट. विश्वविद्यालय- महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी. अवधि-एक वर्ष. योग्यता- सीनियर सेकेंडरी एग्जामिनेशन 45 फीसद अंकों के साथ. पता- डार्योक्टोरेट ऑफ डिस्टेंस एजुकेशन, महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी, रोहतक-124 001. फूड एंड बेवरेज सर्विस मैनेजमेंट में डिप्लोमा बारहवीं के बाद ली जा सकती है. इस कोर्स के तहत एफ एंड बी सर्विस से संबंधित ट्रेनिंग दी जा सकती है, जिसके तहत इक्विपमेंट्स की जानकारी, फूड सर्विस मेथड और इससे संबंधित शब्दावली की जानकारी मुहैया कराई जाती है.

 
 
Don't Miss