अभिनेत्री केट विंसलेट की उभरती अभिनेत्रियों को सलाह, उन्हें गलती करने की चिंता नहीं करनी चाहिए

Last Updated 26 Oct 2024 11:33:44 AM IST

ऑस्कर जीत चुकीं दिग्गज अभिनेत्री केट विंसलेट ने युवा और उभरती अभिनेत्रियों को सलाह देते हुए कहा है कि उन्हें गलती करने की चिंता नहीं करनी चाहिए।


यदि हम गलतियां नहीं करते हैं, तो हम कभी नहीं सीख सकते : केट विंसलेट

जब उनसे पूछा गया कि वे नई पीढ़ी की अभिनेत्रियों को क्या सलाह देना चाहेंगी, तो उन्होंने बताया, “यह बहुत अच्छा सवाल है, क्योंकि मैं हमेशा सलाह देती रहती हूं। सबसे अहम बात ये है कि गलतियां करना भी जरूरी है। अगर हम गलतियां नहीं करेंगे, तो कुछ भी नया सीख नहीं पाएंगे।"

उन्होंने कहा, "हर कोई गलतियां करता है, और परफेक्ट जैसा कुछ नहीं होता। बस खुद पर भरोसा रखें और खुद के साथ सच्चे रहें। अगर वे खुद के साथ सच्चे रह सकते हैं, तो उन्हें हमेशा एक आधार मिल जाएगा जो उन्हें जमीन से जोड़े रखेगा।"

जब केट से पूछा गया कि वे अपनी गलतियों से कैसे निपटती हैं, तो उन्होंने कहा, "सच में, मुझे खुद पर भरोसा रखना होता है और आगे बढ़ते रहना होता है। मैं कोशिश करती हूं कि खुद पर सख्त न रहूं। महिलाओं के लिए यह आम बात है कि हम खुद पर बहुत सख्त होते हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "यह खुद की एनर्जी बर्बाद करने जैसा है, और मैं कभी नहीं चाहूंगी कि जीवन में पीछे मुड़कर देखूं और सोचूं कि काश मैंने खुद पर थोड़ा और दयालु रुख अपनाया होता। मैं अभी से ही ऐसा करना चाहती हूं और हमेशा ऐसा ही करना चाहती हूं।"

इस साल की शुरुआत में, शैलेन वुडली ने भी केट विंसलेट की तारीफ की थी कि उन्होंने उन्हें कैसे जमीन से जुड़े रहने में मदद की। 32 वर्षीय अभिनेत्री ने 'डाइवर्जेंट' और 'इनसर्जेंट' फिल्मों में केट के साथ काम किया था और उनकी सलाह को आज भी याद करती हैं।

‘द ड्रयू बैरीमोर शो’ में शैलेन ने साझा किया, “केट बहुत ही वास्तविक हैं, वे जैसी हैं वैसी ही रहती हैं और खुद को लेकर कोई दिखावा नहीं करतीं। उन्होंने कड़ी मेहनत की है और उसे सम्मान के साथ अपनाया है।”

आईएएनएस
लॉस एंजेलिस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment