टीम 'JAAT' ने वाराणसी में 'Oh Rama Shri Rama' गीत के साथ राम नवमी मनाई

Last Updated 07 Apr 2025 06:56:46 AM IST

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) की आने वाली एक्शन फिल्म "जाट" (JAAT) की टीम ने राम नवमी के अवसर पर वाराणसी के प्रसिद्ध नमो घाट पर धूमधाम से उत्सव मनाया।


इस खास मौके पर फिल्म का गाना "ओ राम श्री राम" रिलीज किया गया। फिल्म के मुख्य कलाकार सनी देओल, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह और निर्माता टीजी विश्व प्रसाद ने मिलकर दर्शकों के साथ इस गाने का जश्न मनाया।

"ओ राम श्री राम" गाना राम नवमी के मौके पर एक हाई-एनेर्जी एंथम के रूप में प्रस्तुत किया गया है। इसे संगीतकार थमन एस ने कम्पोज किया है। गाने का वीडियो फिल्म की बेहतरीन सिनेमेटोग्राफी, संपादन और प्रोडक्शन डिजाइन के साथ शानदार तरीके से पेश किया गया है।

नमो घाट पर हुए इस कार्यक्रम में "जाट" की टीम ने दर्शकों के साथ मिलकर गाने का लाइव प्रदर्शन किया और राम नवमी के उत्सव का आनंद लिया। इससे पहले फिल्म के निर्माता टीम ने "टच किया" गाने को रिलीज किया था, जिसमें उर्वशी रौतेला ने रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह के साथ डांस किया। गाने को मधुबंती बागची और शाहिद मलैया ने गाया है और संगीत थमन एस ने ही दिया है।

उर्वशी रौतेला ने सनी देओल के साथ 12 साल बाद काम करने पर खुशी जताई और कहा, "सनी देओल सर के साथ 12 साल बाद काम करना किस्मत जैसा लगता है। वह असल में एक्शन हीरो हैं, और मैं 'जाट' में उनकी ऊर्जा से मेल खाने के लिए तैयार हूं। यह फिल्म एक आइकोनिक बनने वाली है।"

इस फिल्म को गोपीचंद मलिनेनी ने निर्देशित किया है और यह मिथ्री मूवी मेकर्स, पीपल मीडिया फैक्ट्री और ज़ी स्टूडियोज के बैनर तले प्रोड्यूस की गई है। फिल्म में सैयामी खेर और रेजीना कासांद्रा भी मुख्य भूमिका में हैं, और इसे 10 अप्रैल रिलीज की जाएगी।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment