Film Dunki: शाहरुख खान ने फिल्म 'डंकी' के लिए प्रीतम से बेहतरीन गाने का किया अनुरोध

Last Updated 05 Nov 2023 12:45:03 PM IST

हाल ही में अपना 58वां जन्मदिन मना चुके बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने रविवार को म्यूजिक कंपोजर और सिंगर प्रीतम चक्रवर्ती (Pritam Chakraborty) से अपनी अपकमिंग फिल्म 'डंकी' (Film Dunki) के लिए बेहतरीन गाने का अनुरोध किया।


शाहरुख खान ने फिल्म 'डंकी' के लिए प्रीतम से बेहतरीन गाने का किया अनुरोध

2 नवंबर को, प्रीतम ने शाहरुख को जन्मदिन की बधाई दी।

उन्होंने एक्स पोस्ट पर लिखा, ''जन्मदिन मुबारक हो सर… आप प्यार की मूर्ति हैं… आज और हर दिन आपका है।''

प्रीतम ने शारुख के साथ बिहाइंड द सीन का वीडियो साझा किया, जिसमें दोनों को 'सफर' गाने पर थिरकते देखा जा सकता है। यह गाना शाहरुख और अनुष्का शर्मा की फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' का है। इसे अरिजीत सिंह और प्रीतम ने गाया है।

रविवार को, शाहरुख ने प्रीतम को धन्यवाद दिया और पोस्ट में लिखा, ''धन्यवाद दादा। अब मुझे डंकी के लिए एक बढ़िया गाना दिलवाओ!!! लव यू।''

वास्तविक जीवन के अनुभवों से प्रेरित, 'डंकी' प्यार और दोस्ती की एक कहानी है।

जियो स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स प्रोडक्शन की यह फिल्म गौरी खान के साथ राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित और सह-निर्मित है।

अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लन द्वारा लिखित, 'डंकी' इस साल क्रिसमस के लिए निर्धारित है।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment