Bigg Boss 17: सांप तस्‍करी में फंसे एल्‍व‍िश यादव पहुंचे 'बिग बॉस 17', सलमान खान ने दी ये सलाह

Last Updated 04 Nov 2023 01:07:22 PM IST

मशहूर यूट्यूबर और रिएलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 2' के विनर एल्विश यादव पर कुछ संगीन आरोप लगे, जिसके बाद वह सुर्खियों में छाए हुए हैं।


एल्विश यादव पर यूपी के नोएडा में सांपो की तस्करी और रेव पार्टी आयोजित कराने का आरोप लगा है। इस बीच शुक्रवार को एल्विश यादव 'बिग बॉस 17' के तीसरे वीकेंड के वार में नजर आए, जो कि पहले ही शूट किया जा चुका था।

शुक्रवार को दिखाए गए एपिसोड में एल्विश के साथ मनीषा रानी ने भी शो के होस्ट सलमान खान के साथ स्टेज शेयर किया। इस दौरान शो में सलमान, एल्विश और मनीषा तीनों ने खूब मस्ती भी की। लेकिन इसके अलावा सलमान ने एल्विश को नेगेटिव पीआर को लेकर बात की, साथ ही उन्हें कुछ सलाह भी दी।

सलमान एल्विश को बताते हैं कि जब कोई इंसान मुकाम तक पहुंचता है तो और लोगों को जलन होती है इसलिए इन सब चीजों की परवाह मत करो। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान एल्विश से पूछते हैं कि वो कुछ दिन पहले ट्रॉफी वापस करने की बात कही थी तो कहां है वो? इस पर एल्विश हंस कर जवाब देते हैं कि उन्होंने ट्रॉफी वापस करने की बात क्यों कही थी।

एल्विश बताते है कि मेरे खिलाफ निगेटिविटी फैल रही थी, सोशल मीडिया पर मेरे ऊपर मीम्स बन रहे थे तो मैंने कहा कि अगर ये ट्रॉफी के चक्कर में हो रहा है तो मेरे से ये ट्रॉफी ले लो और ये सब निगेटिव बातें बंद करो।'

 

बता दें कि एल्विश यादव पर नोएडा में रेव पार्टी में सांपों के जहर का इस्तेमाल करने का का आरोप लगा है। नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर के खिलाफ केस दर्ज की है। हालांकि, एल्विश यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इन आरोपों को बेबुनियाद और गलत बताया है।

एल्विश ने शुक्रवार को ही इंस्टाग्राम पर अपना बयान हिंदी में साझा किया, “मैं यह खबर सुनकर उठा कि एल्विश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। एल्विश यादव ड्रग्स वगैरह के साथ पकड़ा गया है। मेरे बारे में ये सब बातें फैलाई जा रही हैं। मेरे ऊपर लगे ये सभी आरोप बेबुनियाद हैं। ये सब फर्जी हैं। इसमें एक प्रतिशत भी सच्चाई नहीं है। मैं यूपी पुलिस के साथ सहयोग करने को तैयार हूं..."
 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment