आलिया नहीं इस एक्ट्रेस को अपनी लाइफ पार्टनर बनाना चाहते थे रणवीर कपूर

Last Updated 21 Oct 2023 03:08:19 PM IST

रणबीर - 'मैं अनुष्का से शादी करना चाहूंगा, लेकिन वह पहले से शादीशुदा है और जिंदगी में खुश है'



करण जौहर एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं और वह जल्द ही कॉफी विद करण 8 लेकर आ रहे हैं। शो की घोषणा हो चुकी है और इसके प्रोमो भी सोशल मीडिया पर सामने आ चुके हैं, जिसे देखने के लिए दर्शक उत्सुक हैं। फैंस को पूरी उम्मीद है कि इस बार भी शो में पहले की तरह खूब मजा और मसाला होगा।
 

इस बीच कॉफी विद करण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें 'एनिमल' एक्टर रणबीर कपूर आलिया भट्ट को शादी के लिए रिजेक्ट करते नजर आ रहे हैं। वे यह भी बताते हैं कि वे किससे शादी करना चाहते हैं। रैपिड फायर राउंड में करण जौहर, रणबीर कपूर से पूछा जाता है कि अगर इन लोगों को सच बोलने की दवा दी जाए तो ये क्या सवाल पूछेंगे?
आलिया के नाम पर रणबीर कहते हैं- 'सिद्धार्थ मल्होत्रा या वरुण धवन।' इसके बाद करण पूछते हैं- 'किल, मैरी और हुकअप? अनुष्का, आलिया और जैकलीन। इस सवाल पर रणबीर कहते हैं- 'मैं अनुष्का से शादी करना चाहूंगा, लेकिन वह पहले से शादीशुदा है और जिंदगी में खुश है। इसलिए मैं बाकी दोनों को आपस में जोड़ना चाहूंगा, किसी से शादी नहीं करना चाहूंगा। गौरतलब है कि एक तरफ जहां करण जौहर का शो कॉफी विद करण सीजन 8 के साथ लौट रहा है तो वहीं दूसरी तरफ रणबीर कपूर भी अपनी आने वाली फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल को लेकर दर्शकों के बीच काफी क्रेज है। फिल्म में रणबीर के साथ अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। वहीं कॉफी विद करण 26 अक्टूबर से शुरू होगा।

समय डिजि़टल
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment