Happy Birthday Jamie Lever : ठहाकों की दुनिया में ऐसैे रखा क़दम

Last Updated 19 Oct 2023 12:23:06 PM IST

जेमी ने अपने करियर की शुरुआत 2012 में लंदन स्थित एक कंपनी में मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव के रूप में की थी। उसी साल उन्होंने मुंबई में कई स्टेज शो में स्टैंडअप कॉमेडी भी की।


जॉनी लीवर बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से एक हैं जिन्होंने कॉमेडियन के तौर पर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है। अब उनकी बेटी जेमी लीवर भी उनके नक्शेकदम पर चल रही हैं। जेमी ने फिल्मों से ज्यादा बतौर स्टैंडअप कॉमेडियन लोकप्रियता हासिल की। जेमी का जन्म 19 अक्टूबर 1980 को हुआ था।

अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई से की और फिर लंदन चली गईं। यहां उन्होंने वेस्टमिंस्टर यूनिवर्सिटी से मार्केटिंग कम्युनिकेशन में मास्टर्स किया। इसके बाद वह वापस मुंबई आ गईं। जेमी ने अपने करियर की शुरुआत 2012 में लंदन स्थित एक कंपनी में मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव के रूप में की थी। उसी साल उन्होंने मुंबई में कई स्टेज शो में स्टैंडअप कॉमेडी भी की।

साथ ही जेमी सोनी टीवी के कार्यक्रम 'कॉमेडी सर्कस के महाबली' में भी अपना हुनर दिखा चुकी हैं। इसके साथ ही जेमी ने 2015 में आई फिल्म 'किस-किस को प्यार करूं' में भी काम किया था। इस फिल्म का निर्देशन अब्बास-मस्तान ने किया था। फिल्म में जेमी ने कपिल शर्मा के साथ काम किया था। फिलहाल जेमी रियलिटी शो 'सबसे बड़ा कलाकार' होस्ट कर रही हैं।जेमी अपने पिता जॉनी लीवर के साथ भी मंच साझा करती हैं। हाल ही में जेमी को 'द कपिल शर्मा शो' में भी देखा गया था। देर से ही सही लेकिन जेमी को अब पहचान मिलनी शुरू हो गई है। आपको बता दें कि स्टेज शो के दौरान जेमी अक्सर अपने पिता जॉनी लीवर की नकल करती हैं।

समय डिजि़टल
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment