पुलिस अधिकारी के किरदार में काजोल

Last Updated 19 Oct 2023 12:46:42 PM IST

नेटफ्लिक्स के लिए बन रही इस फिल्म की टीम अब तीसरे शेड्यूल की शूटिंग की तैयारी कर रही है। सिंघम के किरदार में अजय को काफी लोकप्रियता मिली थी, अब देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस वाले के किरदार में काजोल को भी उतना ही पसंद किया जाएगा या नहीं।


सिंघम फ्रेंचाइजी फिल्मों में दबंग पुलिस ऑफिसर बाजीराव सिंघम के किरदार में अभिनेता अजय देवगन को लोगों ने खूब प्यार दिया। अजय फिलहाल इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म सिंघम अगेन की शूटिंग में व्यस्त हैं। अब पुलिसवाले के किरदार में अजय को अपनी पत्नी और एक्ट्रेस काजोल से टक्कर मिलने वाली है।

दरअसल, काजोल अपनी अगली फिल्म दो पत्ती में एक महिला पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाएंगी। लगभग तीन दशक के अपने फिल्मी सफर में काजोल इस फिल्म में पहली बार पुलिसकर्मी की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, दो पत्ती में काजोल उत्तर भारतीय पृष्ठभूमि की एक निडर और निडर पुलिसकर्मी की भूमिका निभाएंगी। फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस कृति सेनन भी अहम भूमिका में हैं।

इस फिल्म से कृति एक्टिंग के साथ-साथ प्रोड्यूसर के तौर पर अपनी नई पारी शुरू कर रही हैं। फिल्म में उनका रोल भी डार्क है। फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है कि काजोल द्वारा निभाया गया किरदार कृति के किरदार को ढूंढता है. इस बीच कहानी में कई उतार-चढ़ाव आते हैं। इस फिल्म की शूटिंग पिछले अगस्त में मुंबई में शुरू हुई थी। इसके बाद इस फिल्म का उत्तराखंड शेड्यूल पिछले शनिवार को पूरा हो गया।

नेटफ्लिक्स के लिए बन रही इस फिल्म की टीम अब तीसरे शेड्यूल की शूटिंग की तैयारी कर रही है। सिंघम के किरदार में अजय को काफी लोकप्रियता मिली थी, अब देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस वाले के किरदार में काजोल को भी उतना ही पसंद किया जाएगा या नहीं।

समय डिजि़टल
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment