शिल्पा शेट्टी से सीखें नेगेटिविटी से निपटने का तरीक़ा

Last Updated 25 Sep 2023 03:34:55 PM IST

सोशल मीडिया पर फैली नकारात्मकता पर अपने विचार साझा किए।


एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इन दिनों अपनी फिल्म 'सुखी' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इन दिनों एक्ट्रेस इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर फैली नकारात्मकता पर अपने विचार साझा किए। आपको बता दें कि शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी वर्कआउट तस्वीरें और तस्वीरें शेयर करती नजर आ जाती हैं। लेकिन, वह इस प्लेटफॉर्म पर व्याप्त नकारात्मकता और ट्रोलिंग का सामना कैसे करती हैं? शिल्पा ने खुद बताया।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर फैली नकारात्मकता के बारे में बात की और कहा कि वह इसे गंभीरता से नहीं लेती हैं। एक्ट्रेस ने कहा, 'कभी-कभी मुझे लगता है कि सोशल मीडिया पर लोग कभी-कभी बहुत मतलबी हो जाते हैं। और मुझे ऐसा लगता है जैसे हमने उन्हें अपने जीवन में शामिल कर लिया है।

शिल्पा ने आगे कहा, 'मैं उससे प्यार करती हूं। और यह थोड़ा प्यार और समावेश दिखाने का मेरा तरीका है, लेकिन कभी-कभी मुझे ऐसा लगता है कि वे सीमा पार कर रहे हैं। मैं इन लोगों को नजरअंदाज करना पसंद करता हूं।' मैं प्यार देने वालों को ढेर सारा प्यार लौटाना चाहूंगी।'

फिल्म 'सुखी' की बात करें तो इसमें कुशा कपिला भी नजर आ रही हैं। सोनल जोशी द्वारा निर्देशित यह कहानी सुखप्रीत यानी सुखी के बारे में है, जो अपने स्कूल में सबकी पसंदीदा है। लेकिन, शादी के बाद वह एक गृहिणी बन जाती है और लगभग 20 साल बाद उसे एहसास होता है कि एक पत्नी और मां बनने से पहले वह एक महिला है जिसे अपना जीवन जीना चाहिए और अपने सपनों को पूरा करना चाहिए। हालांकि, शिल्पा की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जादू चलाने में नाकामयाब हो रही है।

समय डिजि़टल
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment