फिल्म Tiger 3 का टीज़र होगा लान्च

Last Updated 25 Sep 2023 03:58:58 PM IST

सलमान खान के फैंस के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। दरअसल, 'टाइगर' के निर्माता आदित्य चोपड़ा 27 सितंबर को वाईआरएफ के स्थापना दिवस और फिल्म निर्माता यश चोपड़ा की जयंती पर 'टाइगर का विशेष संदेश' दिखाने जा रहे हैं


शाहरुख खान के बाद अब सलमान खान बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने की तैयारी में हैं. हाल ही में उनकी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। हालांकि, अब उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'टाइगर 3' जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

ऐसे में अब सलमान खान के फैंस के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। दरअसल, 'टाइगर' के निर्माता आदित्य चोपड़ा 27 सितंबर को वाईआरएफ के स्थापना दिवस और फिल्म निर्माता यश चोपड़ा की जयंती पर 'टाइगर का विशेष संदेश' दिखाने जा रहे हैं। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये फिल्म के ट्रेलर का प्रीलुड है। इसके बाद फिल्म का प्रमोशन भी शुरू हो जाएगा।

कुछ दिन पहले ही 'टाइगर 3' का पहला पोस्टर रिलीज हुआ था, जिसमें सलमान और कैटरीना का जबरदस्त अंदाज और एक्शन देखने को मिला था। आपको बता दें कि सलमान खान स्टारर ये फिल्म इसी दिवाली पर रिलीज होने वाली है। कहा जा रहा है कि इस वीडियो में दबंग सलमान खान को एजेंट टाइगर के तौर पर एक अहम संदेश देते हुए दिखाया जा सकता है। ये एक प्रीव्यू भी हो सकता है, क्योंकि इस फिल्म के बारे में लोग काफी समय से जानने को उत्सुक हैं।

आपको बता दें कि 'टाइगर-3' में सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा इमरान हाशमी भी नजर आएंगे। इसके साथ ही करण-अर्जुन यानी शाहरुख-सलमान की जोड़ी भी एक बार फिर साथ नजर आने वाली है। इससे पहले सलमान किंग खान की फिल्म 'पठान' में कैमियो रोल में नजर आए थे। अब किंग खान भाईजान की फिल्म में कैमियो रोल करने जा रहे हैं। आपको बता दें कि यह वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है। इससे पहले दर्शक सुपर जासूसों को 'टाइगर जिंदा है', 'वॉर' और 'पठान' में देख चुके हैं। ऐसे में अब देखना होगा कि सलमान खान की ये फिल्म लोगों के बीच कितना धमाल मचाती है।

समय डिजि़टल
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment