नोलन की ओपेनहाइमर बनी सबसे ज्यादा कमाने वाली बायोपिक

Last Updated 21 Sep 2023 04:16:15 PM IST

क्रिस्टोफर नोलन की बेहतरीन हॉलीवुड फिल्म 'ओपेनहाइमर' पूरी दुनिया में रिलीज हुई। ओपेनहाइमर को भारत में भी जबरदस्त प्यार मिला। फिल्म में जिस तरह से जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर की कहानी दिखाई गई है वह शानदार है। अब मशहूर हॉलीवुड बायोपिक फिल्म 'बोहेमियन रैप्सोडी' को पीछे छोड़ते हुए ओपेनहाइमर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बायोपिक बन गई है।


क्रिस्टोफर नोलन द्वारा निर्देशित ओपेनहाइमर ने इतिहास रच दिया है। इस फिल्म को दुनिया भर के प्रशंसकों से जबरदस्त प्यार मिला। जे सिलियन मर्फी ने रॉबर्ट ओपेनहाइमर की कहानी को पर्दे पर शानदार ढंग से दिखाया है। ओपेनहाइमर ने भारत में 150 करोड़ रुपये कमाए और दुनिया भर में 7.5 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। बॉक्स ऑफिस मोजो की रिपोर्ट के मुताबिक, ओपेनहाइमर ने कमाई के मामले में 2018 की सेंसेशन 'बोहेमियन रैप्सोडी' को पीछे छोड़ दिया है।ओपेनहेम ने दुनिया भर में 7 हजार 5 सौ 87 करोड़ 50 लाख 71 हजार 200 रुपये का बिजनेस किया है। वहीं, 'बोहेमियन रैप्सोडी' ने दुनिया भर में केवल 7 हजार 5 सौ 70 करोड़ 82 लाख 23 हजार 500 रुपये (910 मिलियन डॉलर) की कमाई की थी। हालांकि, ओपेनहाइमर अभी भी इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ब्लॉकबस्टर फिल्म का खिताब हासिल नहीं कर पाई है। इस फिल्म के साथ रिलीज हुई ग्रेटा गेरविग की 'बार्बी' को इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म का खिताब मिला है। दोनों फिल्में एक साथ रिलीज हुई थीं। बार्बी ने दुनिया भर में 1.4 अरब डॉलर की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। हॉलीवुड फिल्म ओपेनहाइमर और बार्बी 21 जुलाई को एक साथ रिलीज हुई थी। दोनों फिल्मों को लेकर फैन्स के बीच काफी क्रेज था। फैंस ने इसे "बार्बेनहाइमर" जैसे टैग दिए थे। भारत में ओपेनहेम को लेकर फैन्स के बीच काफी क्रेज था।  फिल्म के कई सीन्स को लेकर काफी विवाद हुआ था।

समय डिजि़टल
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment