एसएस राजामौली ने 'मेड इन इंडिया' का किया ऐलान, टीजर शेयर कर कहा- प्रेजेंट पर है बेहद गर्व

Last Updated 20 Sep 2023 03:32:02 PM IST

फिल्म निर्माता एसएस राजामौली ने अपने नए प्रॉजेक्ट 'मेड इन इंडिया' का ऐलान किया है। ये फिल्म दादा साहब फाल्के के बायोपिक पर आधारित है।


एसएस राजामौली ने 'मेड इन इंडिया'के ऐलान के साथ भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।  इस फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता नितिन कक्कड़ करेंगे।

इंस्टाग्राम और एक्स पर इसका टीजर शेयर किया और कहा कि बायोपिक बनाना बहुत टफ है।

राजामौली ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, ''जब मैंने पहली बार नरेशन सुना तो मैं काफी इमोशनल हो गया। बायोपिक बनाना कठिन काम है और फादर ऑफ इंडियन सिनेमा पर बनाना और भी चैलेंजिंग है। मेरी टीम इसके लिए तैयार है और कमर कस चुकी है। बेहद गर्व के साथ 'मेड इन इंडिया' प्रेजेंट कर रहा हूं।''

'मेड इन इंडिया' भारतीय सिनेमा के जनक दादा साहब फाल्के पर आधारित है।
फिल्म का निर्माण मैक्सस्टूडियो के वरुणगुप्ता और शोइंग बिजनेस के एसएस कार्तिकेय द्वारा किया जाएगा।

यह महत्वाकांक्षी  प्रॉजेक्ट अपनी सम्मोहक कहानी और दर्शकों को मुग्ध कर देने वाले दृश्यो के साथ दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार है।
यह फिल्म छह भाषाओं - मराठी, तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।

फिल्म का निर्माण मैक्सस्टूडियो के वरुणगुप्ता और शोइंग बिजनेस के एसएस कार्तिकेय द्वारा किया जाएगा।

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment