Stock Market Update: सीमित दायरे में खुला शेयर बाजार, Nifty 24 हजार से ऊपर

Last Updated 25 Oct 2024 10:42:59 AM IST

भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को सीमित दायरे में खुला। शुरुआती कारोबार में ऑटो, आईटी फिन सर्विसेज और पीएसयू बैंक सेक्टर में खरीदारी देखने को मिल रही है।


बीएसई का सेंसेक्स 74.14 अंक या 0.09 प्रतिशत की तेजी के बाद 80,139.30 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का निफ्टी 18.65 अंक या 0.08 प्रतिशत चढ़ने के बाद 24,418.05 पर कारोबार की शुरुआत कर रहा है।  

बाजार का रुझान मिलाजुला बना हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 890 शेयर हरे, जबकि 1084 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी बैंक 90.75 अंक या 0.18 प्रतिशत फिसलने के बाद के 51,440.40 पर है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 132.85 अंक या 0.24 प्रतिशत फिसलने के बाद 56, 216.90 स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 43.20 अंक या 0.24 प्रतिशत चढ़ने के बाद 18,292.35 पर है।

सेंसेक्स पैक में आईटीसी, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक, सन फार्मा, नेस्ले इंडिया और आईसीआईसीआई बैंक टॉप गेनर्स थे। वहीं, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील और एलएंडटी टॉप लूजर्स थे। निफ्टी पैक में आईटीसी, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, ब्रिटानिया, एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया और सन फार्मा टॉप गेनर्स थे। वहीं, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, कोल इंडिया, श्रीराम फाइनेंस और महिंद्रा एंड महिंद्रा टॉप लूजर्स थे।

एशियाई बाजारों की बात करें तो टोक्यो को छोड़कर बैंकॉक, शंघाई, हांगकांग, जकार्ता और सोल के बाजार हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे। वहीं, अमेरिकी शेयर बाजार बीते कारोबारी दिन लाल- निशान पर बंद हुए थे। बाजार के जानकारों के अनुसार,"एफआईआई द्वारा भारी, निरंतर और अभूतपूर्व बिकवाली के साथ, जो इस महीने 24 तारीख तक 98085 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है, गिरावट पर खरीदारी की रणनीति काम नहीं कर रही है।"

उन्होंने आगे कहा इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि वित्त वर्ष 2025 की आय अनुमान में आम सहमति से नीचे की ओर संशोधन और दूसरी तिमाही के कमजोर आंकड़ों ने भावनाओं को थोड़ा मंदी के मोड में पहुंचा दिया है। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 24 अक्टूबर को 5,062 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 3,620 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment