Adani Group: 20 स्कूलों की स्थापना के लिए 2,000 करोड़ देंगे अडाणी समूह

Last Updated 18 Feb 2025 07:58:31 AM IST

अदाणी समूह ने सोमवार को देशभर में कम से कम 20 स्कूलों के निर्माण के लिए 2,000 करोड़ रुपये का दान देने की घोषणा की।


अदाणी समूह

समूह के संस्थापक गौतम अदाणी के छोटे बेटे की शादी के समय समूह ने परमार्थ कायरें पर 10,000 करोड़ खर्च करने की घोषणा की थी। 

समूह ने पहले अस्पतालों के निर्माण के लिए 6,000 करोड़ और कौशल विकास के लिए 2,000 करोड़ देने की घोषणा की थी। 

गौतम अदाणी के नेतृत्व वाले समूह की परमार्थ इकाई अदाणी फाउंडेशन ने ‘‘देशभर में शिक्षा के मंदिर स्थापित करने के लिए निजी के-12 शिक्षा में वैश्विक अग्रणी जेम्स एजुकेशन के साथ गठजोड़ किया है।

फाउंडेशन ने बयान में कहा, ‘‘अदाणी परिवार से 2,000 करोड़ रुपये के शुरुआती योगदान के साथ साझेदारी समाज के सभी वगरें के लोगों के लिए विस्तरीय शिक्षा और सीखने के बुनियादी ढांचे को किफायती बनाने को प्राथमिकता देगी। 

इस महीने की शुरुआत में, अदाणी ने अपने छोटे बेटे जीत की शादी के समय सामाजिक कायरें पर 10,000 करोड़ खर्च करने की प्रतिबद्धता जताई थी।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment