Opening Bell: शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला, मेटल और रियल्टी शेयरों में खरीदारी

Last Updated 10 Oct 2024 10:10:36 AM IST

भारतीय शेयर बाजार गुरुवार के कारोबारी सत्र तेजी के साथ खुला। बाजार में चौतरफा तेजी देखी जा रही है।


सुबह 9:26 बजे सेंसेक्स 200 अंक या 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,667 और निफ्टी 56 अंक या 0.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 25,038 पर था।

शुरुआती कारोबार में बाजार का रुझान सकारात्मक था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 1,689 शेयर हरे निशान में और 475 शेयर लाल निशान में थे। लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी देखी जा रही है।

निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 334 अंक या 0.56 प्रतिशत बढ़कर 59,423 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 138 अंक या 0.73 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,002 पर था।

निफ्टी के ऑटो, मेटल, रियल्टी, फिन सर्विस, एनर्जी, प्राइवेट बैंक, इन्फ्रा, पीएसई और ऑयलएंडगैस इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। आईटी और फार्मा इंडेक्स में दबाव के साथ कारोबार हो रहा था। सेंसेक्स पैक में पावर ग्रिड, एमएंडएम, एचसीएल टेक, एलएंडटी, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, टाइटन, एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडसइंड बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप गेनर्स थे।

इन्फोसिस, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एसबीआई और बजाज फिनसर्व टॉप लूजर्स थे। एशियाई बाजारों में तेजी देखी जा रही है। टोक्यो, शंघाई, हांगकांग, बैंकॉक और सोल के बाजारों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को तेजी के साथ बंद हुए थे।

चॉइस ब्रोकिंग के मुताबिक, सकारात्मक खुलने के बाद निफ्टी के लिए 24,950 एक अहम सपोर्ट है। अगर यह टूटता है 24,850 और 24,700 तक जा सकता है। वहीं, 25,100 एक रुकावट का स्तर है। अगर निफ्टी यह पार करता है तो 25,200 और 25,300 तक जा सकता है। मंगलवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ था।

सेंसेक्स 167 अंक या 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,467 और निफ्टी 31 अंक या 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,981 पर बंद हुआ था।
 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment