RBI ने फिर किया सचेत, फर्जी वेबसाइट से रहें सावधान

Last Updated 09 Feb 2018 03:25:44 PM IST

रिजर्व बैंक ने अपने नाम से चलने वाली फर्जी वेबसाइट से सचेत रहने की चेतावनी जारी है.


फाइल फोटो

आरबीआई के नाम से चलने वाली इस फर्जी वेबसाइट पर बैंकों के उपभोक्ताओं से कथित रुप से निजी और गोपनीय बैंकिंग विवरण मांगा जाता है.
     
आरबीआई द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट इंडियारिजर्वबैंक डॉट ओआरजी (www.indiareservebank.org) के यूआरएल से चलने वाली यह वेबसाइट फर्जी है. इस वेबसाइट का डिजाइन आरबीआई के असली वेबसाइट जैसा ही है और इसके होम पेज पर ‘बैंक वेरिफिकेशन विद ऑनलाइन अकांउट होल्डर’ का प्रावधान भी है, जो बैंकों के उपभोक्ताओं के निजी और गोपनीय विवरण को धोखाधड़ी से हासिल करने के इरादे से बनाया गया है.

आरबीआई ने स्पष्टीकरण दिया है कि केंद्रीय बैंक के रुप में इसमें किसी व्यक्ति का निजी खाता नहीं है और न ही यह बैंक खाता विवरण या पार्सवड आदी की मांग करता है.



आरबीआई सभी लोगों को यह सूचित करता है कि ऑनलाइन इस तरह से सूचनायें देने पर उन्हें वित्तीय या अन्य घाटा हो सकता है.

इसके अलावा सर्वसाधारण को डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट आरबीआई डॉट ओआरजी (www.rbi.org) और डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट आरबीआई डॉट इन (www.rbi.in) जैसी फर्जी वेबसाइट से भी सचेत रहने की सूचना दी जाती है.

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment