वैश्विक बाजार में गिरावट के कारण घरेलू बाजारों में फिर गिरावट, सेंसेक्स 407 अंक गिरा
अमेरिका में ब्याज दरें बढने से उत्पन्न चिंता के कारण वैश्विक बाजारों में जोरदार बिकवाली दबाव के बीच घरेलू शेयर बाजारों में भी आज एक बार फिर गिरावट आ गई.
फाइल फोटो |
बंबई शेयर बाजार बीएसई का सेंसेक्स 407 अंक गिरकर 34,005.76 अंक पर बंद हुआ.
शेयर बाजारों में विदेशी कोषों की बिकवाली का भी जोर रहा और पूंजी का बाह्य प्रवाह होने से कारोबारी धारणा प्रभावित हुई.
इससे पहले बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 563.51 अंक यानी 1.63 प्रतिशत गिरकर 33,849.65 पर आ गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 178.65 अंक यानी 1.68 प्रतिशत गिरकर 10,398.20 अंक पर आ गया.
बीएसई के समूहों में बैंकेक्स, टेक और आईटी समेत सभी समूह 1.76 प्रतिशत तक लुढके.
अमेरिका में ब्याज दर बढाये जाने की आशंका के कारण वाल स्ट्रीट में इस सप्ताह दूसरी बार जबरदस्त गिरावट आने से अन्य एशियाई बाजार 4.24 प्रतिशत तक गिर गये.
एशियाई बाजारों में शुरुआती कारोबार में हांगकांग का हैंगसेंग 3.62 प्रतिशत, जापान का निक्की 3.22 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 4.24 प्रतिशत तक की गिरावट में रहे.
अमेरिका में डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज कल 4.2 प्रतिशत लुढककर बंद हुआ था.
सेंसेक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक सर्वाधिक 2.75 प्रतिशत के नुकसान में रहा. इसके बाद आईटीसी में 1.9 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक में 1.85 प्रतिशत, एक्सिस बैंक में 1.66 प्रतिशत और एलएंडटी में 1.6 प्रतिशत की गिरावट रही.
इंफोसिस, टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, कोटक बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और भारती एयरटेल के शेयरों में भी 1.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी .
| Tweet |