शेयर बाजारों में नये रिकार्ड बनाने का दौर जारी, सेंसेक्स नई ऊंचाई पर, निफ्टी 10,887.10 अंक पर

Last Updated 18 Jan 2018 11:24:19 AM IST

शेयर बाजारों में तेजी के नित नये रिकार्ड बनाने का दौर जारी है. बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज कारोबार की शुरुआत में ही 395 अंक उछलकर 35,476.70 अंक की नई ऊंचाई पर पहुंच गया.


फाइल फोटो

व्यापक आधार वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 98.55 अंक यानी 0.91 प्रतिशत बढकर 10,887.10 अंक की नई ऊंचाई को छू गया.
   
कारोबार के शुरुआती दौर में ही बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 394.88 अंक यानी 1.12 प्रतिशत उछलकर 35,476.70 अंक की नई ऊंचाई पर पहुंच गया. इससे पहले सूचकांक
कल कारोबार के दौरान 35,118.61 अंक की ऊंचाई तक गया था.
   
बाजार के शुरुआती आंकडों के मुताबिक विदेशी निवेशकों ने कल बाजार में 625.13 अंक का शुद्ध निवेश किया था जबकि घरेलू निवेशकों ने 168.61 करोड रुपये की लिवाली की.    
इस दौरान बैंकिंग, एफएमसीजी और पूंजीगत सामान कंपनियों के शेयरों की अगुवाई में बाजार में तेजी का रुख रहा.


   
बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों में आज शुरुआती दौर में ही यस बैंक, इंडसइंड बैंक, स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक बढत दर्ज करने वाले
प्रमुख शेयर रहे.
   
एशियाई बाजारों में हांक कांग का हेंग सेंग सूचकांक शुरुआती दौर में 0.41 प्रतिशत रहा. जापान का निक्केई 0.46 प्रतिशत बढ गया. शंघाई कंपोजिट सूचकांक भी 0.32 प्रतिशत
तेजी में रहा.
   
अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज कल कारोबार की समाप्ति पर 1.25 प्रतिशत बढकर बंद हुआ.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment